हथेली की रेखाएं और पर्वत हों ऐसे, तो पक्‍का मिलती है गवर्नमेंट जॉब


नई दिल्‍ली. अच्‍छा करियर (Good Career) सभी की चाहत होती है. समय के साथ कई नए-नए करियर एवेन्‍यू सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग शानदार करियर भी बना रहे हैं. वहीं कुछ क्षेत्रों में नौकरियां घटती जा रही हैं, लेकिन सरकारी नौकरी (Government Job) में मिलने वाली सुविधाओं और जॉब सिक्योरिटी (Job Security) के कारण इसकी डिमांड हमेशा रहती है. हालांकि सभी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है, जिसके पीछे कई कारण होते हैं. इसमें एक कारण व्‍यक्ति की किस्‍मत भी होती है या यूं कह सकते हैं कि कुंडली के ग्रह या हाथ की रेखाएं होती हैं. आज हम हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Hast Rekha Shastra) से जानते हैं कि कौनसी रेखाएं या स्थितियां सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देती हैं.

ऐसी हो हथेली, तो मिलती है सरकारी नौकरी 

– यदि हथेली में गुरु पर्वत अच्‍छी तरह विकसित हो और इस पर कोई सीधी रेखा भी हो तो ऐसे लोगों को गर्वनमेंट जॉब मिलने के लिए अच्‍छे योग होते हैं.

– यदि सूर्य पर्वत अच्‍छे से उभरा हुआ हो और उससे सीधी रेखा निकले तो ऐसे जातकों को सरकारी जॉब मिलने के प्रबल योग होते हैं.

– जातक की हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत की ओर जाए तो यह बहुत शुभ होता है. ऐसा व्‍यक्ति न केवल सरकारी नौकरी पाता है, बल्कि वह बड़े पद (Big Post) पर पहुंचता है. उसे जिंदगी में बहुत मान-सम्‍मान मिलता है.

– भाग्य रेखा से निकलकर कोई रेखा सूर्य पर्वत पर जाए ऐसा जातक भी बहुत भाग्‍यशाली होता है. इन लोगों को भी बड़े ओहदे वाली गवर्नमेंट जॉब मिलती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!