कैंपस में अगर मंदिर है तो मस्जिद भी होना चाहिए, लखनऊ में लगे पोस्टर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद एबीवीपी (ABVP) ने यूनिवर्सिटी कैंपस में लगाए गए पोस्टरों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है.

कैंपस में मंदिर है तो बने मस्जिद भी: SFI 

आपको बता दें कि कैंपस में लगे पोस्टरों में लिखा है कि अगर कैंपस में मंदिर है तो यहां मस्जिद भी बनाई जानी चाहिए. एक ओर एबीवीपी ने इस मामले को लेकर कड़ा विरोध जताया है. वहीं दूसरी ओर एसएफआई के लोगों की ओर से कैंपस में बने मंदिर को हटाने की बात कही जा रही है.

‘कैंपस का भगवाकरण करने की कोशिश’

छात्र संगठन एसएफआई ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘यूनिवर्सिटी प्रशासन कैंपस का भगवाकरण करना चाहता है. यहां RSS का ऑफिस खुलवाने की कोशिश हो रही है. विश्वविद्यालय को गौशाला नहीं प्रयोगशाला चाहिए.’

धर्म हर छात्र का स्वतंत्र मुद्दा: एबीवीपी

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ऐसे पोस्टर लगाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. आरएसएस की स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने ये भी कहा, ‘धर्म हर छात्र का स्वतंत्र विषय है जिसे चुनने का अधिकार सिर्फ उसी छात्र को है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!