अगर हाथ में बना है ये खास निशान, तो गरीबी में पैदा होकर भी धन कुबेर बनता है व्‍यक्ति

नई दिल्‍ली. हथेली में कई रेखाएं होती हैं, वे ढेरों आकृतियां बनाती हैं. हाथ में कुछ विशेष चिह्न भी होते हैं. इन सभी में समय के साथ बदलाव भी होते रहते हैं और ये हमारी जिंदगी पर सीधा असर डालते हैं. कुछ रेखाएं जिंदगी में बड़े बदलावों का कारण बनती हैं. फिर चाहे वे बदलाव अच्‍छे हों या बुरे. आज हम हाथ की कुछ ऐसी ही बेहद खास रेखाओं और स्थितियों के बारे में जानते हैं.

बहुत धनवान बनते हैं ये लोग 

– जातक के हाथ में सूर्य पर्वत पर यदि त्रिभुज बने तो ऐसा व्‍यक्ति कितने भी गरीब परिवार में जन्‍म ले, वह अपार धन-संपत्ति का मालिक बनता है. ऐसे लोग बहुत प्रसिद्धि भी पाते हैं.

– वहीं गुरु पर्वत पर बना वर्ग यानी कि चौकोर आकृति हो तो व्‍यक्ति बहुत अच्‍छा प्रशासक बनता है. ऐसे जातक भी तमाम चुनौतियों को पार करके ऊंचे पद पर पहुंचते हैं.

– यदि किसी व्‍यक्ति के हाथ में राहु क्षेत्र पर त्रिभुज का निशान हो तो ऐसे लोग बेहद धनवान होते हैं. इन लोगों पर हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा से बेशुमार पैसा रहता है. आमतौर पर ऐसे जातक कारोबारी होते हैं लेकिन अपनी बुद्धिमानी से पैसा कमाते हैं.

– वहीं राहु पर्वत पर बना त्रिभुज का निशान जातक को बड़ा कारोबारी बनाता है. ऐसे लोग धन कुबेर की तरह पैसा बनाते हैं. यह त्रिभुज इतना शुभ माना गया है कि इसे मनी ट्राइंगल तक कहा जाता है. ऐसे जातक अपनी धन-संपत्ति और बुद्धिमानी के कारण बेहद मशहूर होते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!