November 23, 2024

अगर आप भी बातें भूल जाते है तो अपनाये यह टिप्स, तेज कर देंगे याददाश्त

दिमाग की बनावट काफी जटिल होती है और उसके काम भी उतने ही कॉम्प्लैक्स होते हैं. इसी के कारण कभी-कभी हमें भूलने की बीमारी हो जाती है. जिसमें हम छोटी-छोटी बातों को भी भूलने लगते हैं. अगर आपकी याददाश्त भी कमजोर है, तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर याददाश्त को तेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि याददाश्त तेज करने वाले टिप्स कौन-से हैं.

कमजोर याददाश्त को तेज बनाने वाले टिप्स
अगर आप कमजोर याददाश्त की समस्या से परेशान हैं, तो ये टिप्स आपके दिमाग को तेज बनाकर याददाश्त को मजबूत बना सकते हैं. जैसे-

1. हफ्ते में 150 मिनट करें एक्सरसाइज
फिजिकल एक्सरसाइज करने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है. जिस वजह से दिमाग को पर्याप्त खून और पोषण प्राप्त होता है. यह प्रक्रिया दिमाग को तेजी से और पूर्ण रूप से काम करने में मदद करती है. याददाश्त को तेज बनाने के लिए आपको हफ्ते में कम से कम 150 मिनट मीडियम वर्कआउट या फिर 75 मिनट हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करना चाहिए.

2. मानसिक व्यायाम करें
शरीर की तरह दिमाग का भी व्यायाम होता है, जो दिमाग को मजबूत बनाता है. आप ऑनलाइन कई तरह के मेंटल गेम खेल सकते हैं, जो आपकी कमजोर याददाश्त की समस्या को ठीक कर देंगे. आप सुडोकू खेल सकते हैं या फिर rubik cube से एंजॉय कर सकते हैं.

3. पर्याप्त नींद लें
पर्याप्त नींद लेने से दिमाग की मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं. जिससे वह पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाता है. इसलिए आप रोजाना 8 से 9 घंटे की नींद जरूर लें. यह याददाश्त बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है.

4. स्वस्थ आहार लें
हेल्दी डाइट शरीर के साथ दिमाग के लिए भी बहुत जरूरी है. आप रोजाना ताजे फल, हरी सब्जियां, मछली, बीन्स व प्रोटीन वाले फूड्स का सेवन करें. वहीं, आपको शराब व धूम्रपान से दूर रहना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जन आंदोलनों के आयोजन पर प्रतिबंध अलोकतांत्रिक, आदेश वापस लें सरकार : माकपा
Next post रिलेशनशिप में करें ये काम, फिर से मजेदार हो जाएगी आपकी Love Life
error: Content is protected !!