‘हिंसा नहीं छोड़ी तो मार दिए जाओगे’, सरकार ने दी प्रदर्शनकारियों को चेतावनी
नूर सुल्तान. कजाकिस्तान (Kazakhstan) में महंगाई के खिलाफ फूटा जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हिंसा में अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 748 को चोटें आई हैं. इस बीच, सरकार ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि हिंसा नहीं छोड़ने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा के बाद से देशभर में हिंसा भड़क उठी है.
दो हजार से ज्यादा गिरफ्तार
अब तक करीब 2,298 प्रदर्शनकारियों (Demonstrators) को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई जगहों पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा है. वहीं, कजाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग हथियार डालने से इनकार करेंगे उन्हें मार दिया जाएगा.
अधिकारी की सिर कटी लाश मिली
कजाकिस्तान में हालात काफी बिगड़ गए हैं. कई सुरक्षा अधिकारियों को मौत के घाट उतारा गया है. एक अधिकारी की सिर कटी लाश भी बरामद हुई है. कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने आदेश जारी करते हुए अल्माटी और मंगिस्टाऊ क्षेत्र में सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, आपातकाल की स्थिति के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और शराब की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गयी है. इसके साथ ही वाहनों सहित आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
रूसी सैनिकों ने संभाला मोर्चा
मॉस्को के नेतृत्व वाले सैनिकों को प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए तैयार किया गया है. अब तक दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है और सैकड़ों को जेल भेज दिया गया है. कजाकिस्तान के अधिकांश शहर गोलियों की आवाज से गूंज रहे हैं. प्रदर्शनकरियों ने कई सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है और सुरक्षा बल उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. Almaty शहर की सड़कें जले वाहनों से भरी पड़ी है. कई सरकारी इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई हैं और राष्ट्रपति भवन के आसपास गोलियों के खाली खोखे बिखरे हुए हैं.
More Stories
ऋषिकेश में ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, पांच की मौत
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र...
गौतम अदाणी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप
न्यूयार्क : उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों...
भ्रष्टाचार मामले में घिरे गौतम अदाणी को गिरफ्तार करना चाहिए-राहुल
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी अमेरिका में भ्रष्टाचार के मामलों में घिर गए हैं। इसके बाद...
स्पेसएक्स ने ISRO का 4,700 किलोग्राम वजनी संचार उपग्रह अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
बेंगलुरु. अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को अमेरिका के केप कैनवेरल ...
अमेरिका के एरिजोना में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत
मेसा (एरिजोना) : अमेरिका के एरिजोना स्थित फीनिक्स के उपनगर में स्थित एक हवाई अड्डे के पास एक छोटे व्यवसायिक...
लाल किताब लेकर चल रहे राहुल गांधी, पन्ने खाली, बीजेपी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस भारत के संविधान को एक खाली पन्ने पर फिर से...