तुम पियो तो गंगा जल है,वो पिये तो है शराब : कौशिक

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बिक रहे अवैध शराब को लेकर  कांग्रेस सरकार पर तंज कसते कहा कि कांग्रेस के 4 वर्ष के कुनितियों के चलते न जाने कितनों के परिवार व कितनों के घर उजड़ गये हैं, प्रदेश में अवैध शराब की वजह से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है,कमोवेश एक ही स्थिति है कि शराब व नशे का समान आसानी से मिल जाता है। हर तरफ सामान्य जगहों में भी शराब खुलेआम बिक रही है। इससे स्पष्ट है  कि यह सब प्रदेश की कांग्रेस सरकार की सहमति से यह सब संचालित किया जा रहा है। कांग्रेस सत्ता में आने से पहले गंगा जल का अपमान कर शराबबंदी की बात कही थी । परन्तु कांग्रेस के 4 वर्षों के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी सरकार शराबबंदी पर कुछ नहीं किया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी आने वाले हैं क्या वह शराबबंदी के मसले पर प्रदेश की जनता के सवालों का जवाब देगें, प्रदेश के हर संभाग के हर जिले में अपराधी घटनाएं घट रही है, लगातार प्रदेश में महतारियों व बेटियों पर अत्याचार व अपराधिक घटनायें बढ़ रही है। इस विषय पर भी कुछ संज्ञान लेंगे?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!