आपने कांग्रेस की सरकार बनाई तो हमारा भी दायित्व आपका सम्मान करने का है: रामशरण

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी, तब भूपेश बघ्ोल ने स्वाभिमान यात्रा निकालकर पूरे प्रदेश का दौरा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सम्मान की लड़ाई लड़ी। आप लोगों ने कांग्रेस को सम्मान देते हुए अपना वोट दिया और 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो अब हम लोगों का दायित्व बनता है कि आप लोगों को सम्मान दें। इसलिए एक समारोह आयोजित कर पेंशन के पात्र हितग्राहियों को बुलाकर सम्मान के साथ कार्ड का वितरण किया जा रहा है।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को नगर निगम के जोन क्रमांक 6 तोरवा कार्यालय में आयोजित पेंशन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 38 से 46, 69 व 70 के 66 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड का वितरण किया गया। मुख्य अतिथ मेयर श्री यादव ने कहा कि हमारी परिषद सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए काम कर रही है। आपके घर के आसपास अगर पात्र हितग्राही पेंशन योजना का लाभ लेने से चूक गए हैं, उन्हें जाकर बताएं कि आप लोगों को किस तरह से लाभ मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद पात्र हितग्राहियों को सम्मान के साथ पेंशन कार्ड बांटे जा रहे हैं। इससे पहले की सरकार में जब पेंशन कार्ड बन जाता था, तब उसे पार्षदों को सौंप दिया जाता था। उस समय हितग्राही को बिना चढ़ावा दिए उनका खुद का कार्ड नहीं मिलता था।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, परदेशी राज, सुनीता नामदेव गोयल, पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान, उदय मजूमदार, उमेश चंद्र कुमार, मोतीलाल गंगवानी, लक्ष्मी यादव, एल्डरमैन सुबोध केशरी के अलावा जोन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!