June 26, 2024

अमीर होना चाहते हैं तो कार्तिक पूर्णिमा पर कर लें ये काम, सोई किस्मत भी जाग जाएगी

कार्तिक महीने (Kartik Purnima) का हिंदू धर्म में बहुत महत्‍व है. कार्तिक महीने की पूर्णिमा भगवान विष्‍णु और तुलसी की (Lord Vishnu and Tulsi Puja) पूजा के लिए सबसे ज्‍यादा अहम मानी गई है. इस दिन की गई पूजा का कई गुना ज्‍यादा फल मिलता है. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन किए गए उपाय (Kartik Purnima Remedies) बहुत प्रभावी नतीजे देते हैं. इस साल 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा है. खासतौर पर पैसों की तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए तो यह दिन बहुत ही अहम है. इस दिन किए गए धन-प्राप्ति के उपाय (Dhan Prapti ke upay) बहुत जल्‍दी असर दिखाते हैं.

धन-प्राप्ति के उपाय 

– कार्तिक पूर्णिमा का व्रत जरूर रखें, इससे अग्निष्टोम यज्ञ करने जितना फल मिलता है. साथ ही मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर पैसों की तंगी दूर कर देती हैं.

– कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी जी का पूजन जरूर करें. इससे कई जन्‍मों के पाप नष्‍ट हो जाएंगे.

– मां लक्ष्‍मी का घर में आगमन चाहते हैं तो घर के मुख्‍य दरवाजे पर आम के पत्‍तों का तोरण लगाएं. पैसों की तंगी दूर होते देर नहीं लगेगी.

– पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपने आकार में होता है. इस दिन चंद्रोदय होते ही कार्तिक भगवान की माता मानी जाने वाली छः तपस्विनियों शिवाय, संभूती, प्रीति, संतति, अनसूया और क्षमा की पूजा कर लें. घर में धन-धान्‍य भरा रहेगा.

– कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता भी दीप जलाकर दीपावली मनाते हैं. इस दिन दीपदान
करने से मोक्ष मिलता है. ऐसे जातक जिन पर कर्ज है, वे कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करें, जल्‍द ही कर्ज से राहत मिल जाएगी.

– कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने से 10 यज्ञों जितना फल मिलता है. लिहाजा अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गांठ बांध लें ये 7 बातें, चुटकी बजाते गुजर जाएगा मुश्किल समय, हर चुनौती हो जाएगी पार
Next post मैदान पर पाकिस्तान के झंडे को लेकर मचा बड़ा बवाल, क्रिकेट सीरीज रद्द करने की उठी मांग
error: Content is protected !!