Maharashtra जाना चाहते हैं तो रख लीजिए RT-PCR रिपोर्ट और दोनों डोज का Certificate, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने कोरोना (Corona) के मामलों की गंभीरता को समझते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगा हुआ सर्टिफिकेट लेकर आना जरूरी कर दिया है. अगर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है ऐसे में उसको 72 घंटे पुरानी RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

सरकार के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसको 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा. राज्य में आने वाले हर व्यक्ति पर ये आदेश लागू होगा.

RT-PCR रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी

सरकार ने नई गाइडलाइन में कहा है कि राज्य में आने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट तो जरूरी है ही साथ ही दूसरी डोज लगे हुए कम से कम 14 दिन हो गए हों. वहीं जिनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं है उनको 72 घंटों पुरानी आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

डेल्टा वेरिएंट बड़ा रहा है चिंता

ये कड़े नियम इसलिए बनाए जा रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र में पिछले दिनों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के केस निकल रहे हैं. राज्य में डेल्टा वेरिएंट के 55 मामले मिले हैं वहीं अब तक 5 लोगों की मौत डेल्टा वेरिएंट की वजह से हो चुकी है, जिनमें से दो लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं उसके बाद भी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. बता दें महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5560 नए कोरोना के मामले मिले हैं. राज्य में 64570 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!