अगर चाहते हैं करियर-बिजनेस में हो दिन-रात तरक्की तो आज ही कर लें ये खास उपाय

नई दिल्ली. करियर और बिजनेस में तरक्की हर कोई चाहता है. इसके लिए वह तरह-तरह का उपाय भी करता है. लेकिन कई बार कुछ उपाय बहुत अच्छा परिणाम नहीं देते हैं. जिससे पैसों से जुड़ी समस्या लगी ही रहती है. इसे दूर करने के लिए रविवार का दिन खास है. मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्य की पूजा और कुछ उपाय करने से करियर-बिजनेस में तरक्की होने लगती है. साथ ही धन से जुड़ी समस्या का समाधान भी होता है. जानते हैं कि रविवार के दिन कौन-कौन सा उपाय करना लाभकारी होता है.

करियर और बिजनेस में तरक्की के लिए करें ये खास उपाय

रविवार को उगते सूर्य को जल देने से धन से जुड़ी समस्या का समाधन निकलता है. इसके अलावा इस दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना और सूर्य के मंत्रों का जाप करना भी लाभदायक है. साथ ही किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाते वक्त माथे पर चंदन का तिलक लगाएं. इसके अलावा रविवार के दिन जरुरतमंदों को लाल रंगों की वस्तुओं का दान करने से आर्थिक समस्या का हल निकलता है. रविवार के दिन ‘ओम् नमो भगवते वासुदेवाय’ इस मंत्र को बोलते हुए तुलसी की परिक्रमा करें. फिर उसके बाद तुलसी को जल दें. इसे करने से धन की देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. जिससे धन की समस्या दूर होती है.

रविवार के दिन गाय को खिलाएं चारा

रविवार के दिन गाय को चारा खिलाकर ही व्यापार या काम के लिए निकलें. इस उपाय से धन या बिजनेस से जुड़ी समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है. इसके अलावा रविवार के दिन तांबे के लोटे में जल और कुमकुम मिलाकर बरगद के पेड़ में चढ़ाएं. ऐसा करने से पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर होने लगती है.

मछलियों को आटे की गोली खिलाएं

रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं. ऐसा करनाा शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही घर-परिवार में पैसों की कमी महसूस नहीं होती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!