दांत निकलने के दर्द से परेशान है आपका बच्चा तो करें ये काम, मिलेगी राहत

जब छोटे बच्चों के पहली बार दांत निकलते हैं जिन्हें दूध के दांत निकलना भी कहा जाता है, तो उन्हें बहुत दर्द होता है. इस दौरान बच्चे के साथ पूरा परिवार परेशान होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते है कि पहली बार दांत आने की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान दवाइयों के अलावा आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से दर्द को कम कर सकते हैं.

जब दूध के दांत आते हैं तो क्या करना चाहिए?

1. बच्चे को नारियल पानी पिलाएं

जब बच्चों के दांत निकलते हैं तो दस्त की समस्या शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से बॉडी से पानी लगातार निकलता रहता है. इसलिए बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी देना फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि नारियल पानी शरीर में पानी की कमी से बचाता है और बच्चे के थकान और कमजोरी नहीं होने देता.

2. इस फूल का पीनी पिलाएं

दांत निकलने पर बच्चों के लिए बहुत दर्द होता है. इस दर्द से राहत दिलाने में बबूने (कैमोमाइल) का फूल फायदेमंद साबित हो सकता है. ये मसूड़ों के दर्द और सूजन से राहत दिलाता है. आप एक कप पानी में बबूने के फूल का पाउडर डालें और पानी आधा रह जाने तक उबालें. बच्चे को थोड़ी-थोड़ी देर में यह पानी देते रहने से दर्द कम होगा.

3. मसूड़े पर मसाज करना फायदेमंद

दांत निकलने के दौरान बच्चों के मसूड़े पर मसाज करना चाहतिए. कहने को तो यह एक सामान्य उपचार  है, लेकिन बच्चे को आराम दिलाने में यह तरीका बेहद कारगर और उपयोगी होता है. साफ़ कॉटन के कपड़े को उंगली पर लपेटकर बच्चे के मसूड़ों पर हल्के से दबाते हुए मसाज करें. इससे दर्द में आराम मिलेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!