January 31, 2023
IG बद्री नारायण मीणा ने रेंज के जिलों में M-Passport प्रारंभ किये जाने के संबंध में ली समीक्षा बैठक
बिलासपुर. छ0ग0 शासन द्वारा राज्य में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन के कार्य को सरलीकृत किये जाने, गति प्रदान कर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेंज के जिला बिलासपुर, कोरबा व रायगढ़ के 09 थानों में M-Passport की सुविधा टेस्ट रन के रूप में प्रारंभ की गई है, जिसके सफल क्रियान्वयन के उपरांत रेंज के अन्य थानों में भी M-Passport की सुविधा आगामी दिनों में प्रारंभ की जानी है । प्रथम चरण में माह फरवरी 2023 से जिला बिलासपुर के सभी थानों को M-Passport की सुविधा प्रारंभ की जायेगी, जिसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जिले में इसके सफलतापूर्वक संचालन किये जाने हेतु रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर में थानों के संबंधित कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस दौरान रेंज के जिलों के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला विशेष शाखा के प्रभारी/कर्मचारी वर्चुअली सम्मिलित हुए ।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यशाला को पुलिस महानिरीक्षक, बद्री नारायण मीणा द्वारा भी सम्बोधित कर मार्गदर्शन दिया गया। श्री मीणा द्वारा पासपोर्ट सत्यापन की ऑनलाईन/ऑफलाईन प्रक्रिया को 15 दिवस में आवश्यक रूप से पूर्ण करने कहा गया, उन्होंने बताया कि समयावधि में पासपोर्ट वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण करने पर विभाग को जहां लाभ मिलता है वही आम नागरिकों को भी सुविधा प्राप्त होती है। श्री मीणा द्वारा जिलों के थाना प्रभारियों को पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य अच्छी तरीके से संपादित करने हेतु निर्देश दिये गये । उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में बिलासपुर जिले के प्रशिक्षणार्थियों के साथ जिला सक्ती से गायत्री सिंह, जिला कोरबा से अभिषेक वर्मा, जिला जांजगीर-चांपा से अनिल सोनी, जिला मुंगेली से प्रतिभा तिवारी, जिला बिलासपुर से राहुल देव शर्मा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से महेश्वर नाग, जिला रायगढ़ से संजय महादेवा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से आई तिर्की रेंज के जिलों के जिला विशेष शाखा के प्रभारी व कर्मचारियों तथा रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल उपस्थित रहीं।