डॉ. भीमराव अंबेडकर की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा अनावरण गोबरी में शामिल होंगे आईजी डांगी

बिलासपुर. मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत बहुचर्चित ग्राम पंचायत हरदी के आश्रित ग्राम गोबरी में बीच बाजार  चौक में सविधान निर्माता विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा को पूरे ग्राम वासियों ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ स्थापित किये है  lबाबा जी का मूर्ति अनावरण उनके जन्म जयंती 14 अप्रैल 2022 को होने जा रहा है जिसमे हमारे बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस  रतनलाल डांगी जी के साथ क्षेत्र के तमाम प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन होना हैl बाबा जी की जयंती क्षेत्र ही नही पूरे भारत भर में बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे है बाबा जी जी जो देश के लिए किए उनके संघर्षों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संविधान जागरूकता शोभा यात्रा निकाली जा रही है जो सुबह 10 बजे से अम्बेडकर चौक मस्तूरी से रवाना होकर पचपेडी में बाबा जी के मूर्ति में माल्यर्पण कर चिल्हन्ति  होते हुए गोबरी की ओर प्रस्थान करेगी गोबरी में नवनिर्मित बाबा जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के पश्चात पुनः पचपेडी में रैली समापन हो जाएगी इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के सभी लोगो उत्साह नजर आ रही है बाबा जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे इंजी.दीपक बंजारे से सभी गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सकुशल सफल बनाने का आमंत्रण प्रेषित किये है साथ साथ सरपंच इंजी.दीपक बंजारे ने बताया कि निचली क्षेत्र में अब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान को लेकर लोगो मे जागरूकता बहुत तेजी से बढ़ रही है और बताया कि आज जो हम जिन बुनियादी सुख सुविधाये जो आज हम मिल रही है वह सब बाबा साहेब के संघर्षों का परिणाम है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!