आईजी ने किया जिले का वार्षिक निरीक्षण, दरबार के माध्यम से पुलिसकर्मियों की सुनी समस्या

बिलासपुर. जिला पुलिस के दाे दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के पहले दिन साेमवार काे आईजी रतनलाल डांगी सुबह पुलिस लाइन पहुंचे, जहां परेड की सलामी के बाद उन्हाेंने परेड, किट परेड, व्हीकल-टूल्स परेड का निरीक्षण किया। एक-एक अधिकारी कर्मचारी के पास पहुंचकर उन्हाेंने बारीकी से देखा और जानकारी ली।इस दौरान डीआईजी दीपक कुमार झा भी साथ रहे।इसके बाद पुलिस लाइन में ही दरबार लगाकर पुलिस अधिकारियाें-कर्मचारियाें की समस्या सुनी। विभाग से जुड़ी समस्या का उन्हाेंने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।


आईजी डांगी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दाैरान उन्हें जिला पुलिस की तैयारियां अच्छी लगी।उन्होंने कहा कि शासन के मंशाअनुरूप बिलासपुर में अच्छी पुलिसिंग हाे रही है।सामुदायिक पुलिसिंग पर जाेर दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस विभाग में हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। इसलिए निरीक्षण के दाैरान इस संबंध में कुछ जरूरी निर्देश दिए, जिससे पुलिसिंग और बेहतर हाे सके। निरीक्षण के दाैरान एसपी दीपक कुमार झा, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप,रोहित झा, ट्रैफिक एडिशनल एसपी रोहित झा, सीएसपी स्नेहिल साहू,मंजू लता बाज, एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा,हेड क्वाटर डीएसपी राजेश श्रीवास्तव ,आरआई घनेन्द्र ध्रुव,सूबेदार सोनू वर्मा सहित थानेदार, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी केंद्रीय जेल से आये बैंड टीम के सामने भी रुके और उनसे बातचीत की, आईजी श्री डांगी ने बैंड टीम को 2500 रुपये नगद ईनाम और बैंड किट देने निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान पुलिस डॉग ने भी आईजी को सैल्यूट किया।आईजी ने डॉग मास्टर्स से जरूरी जानकारी ली।आईजी ने व्हीकल-टूल्स परेड का निरीक्षण किया, इस दौरान वाहनों के रख रखाव को लेकर श्री डांगी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लाइन डीएसपी के कार्यलय और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का आईजी ने उद्घाटन किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!