अजान विवाद के बीच IG प्रयागराज रेंज का एक्शन, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर


प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मस्जिदों से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अजान पर मचे विवाद (Azaan Controversy) के बीच आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने एक्शन लिया है और रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया है. बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को डीएम को पत्र लिखा था और अजान को लेकर सवाल उठाया था.

नियमों को सख्ती से पालन कराने का आदेश
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आईजी केपी सिंह ने रेंज के चारों जिलों के डीएम और एसएसपी को एक पत्र भेजा है और पॉल्यूशन एक्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया हैं, जिसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से लाउडस्पीकर बजाने या अन्य किसी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी ने उठाया था सवाल

बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को डीएम को पत्र लिखा था और क्लाइव रोड की मस्जिद से लाउडस्पीकर की तेज आवाज में अजान से नींद में खलल आने को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने पत्र की कॉपी कमिश्नर आईजी और डीआईजी को भी भेजी थी.

मस्जिद कमेटी ने बदली लाउडस्पीकर की दिशा
संगीता श्रीवास्तव के सवाल उठाने के बाद मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी के घर की तरफ से लाउडस्पीकर हटा लिया है और दो अन्य लाउडस्पीकर्स की दिशा बदल दी है. मस्जिद कमेटी ने कहा कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे. इसके साथ ही लाउडस्पीकर्स का साउंड भी 50 फीसदी घटा दिया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!