मोबाइल फोन से पुलिस विभाग के कोरोना संक्रमित 62 जांबाज अधिकारियों कर्मचारियों से आईजी ने की बात और बढ़ाया उनका हौसला

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी ने पुलिस विभाग के कोरोना संक्रमित कोरोना योद्धाओं को फोन कर उनका हाल-चाल जाना। श्री डांगी ने आज अपने विभाग के ऐसे पुलिस कर्मियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया, जो अपनी जान की कीमत पर लोगो की सुरक्षा के लिए दिन रात मैदान में डटे रहने के चलते संक्रमित हो गए हैं। इनमें से जो इलाजरत हैं, ऐसे कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन के माध्यम से रेंज के 62 कर्मचारियों- अधिकारियों से व्यक्तिगत बात करके उनकी तबीयत के बारे में और उनके परिवार के सदस्यों की तबीयत के बारे में, जानकार ली। औरl साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई लेते रहेंl इसी तरह उन्हें यह सलाह भी दी कि वे खान-पान का भी ध्यान रखेंl सुबह शाम योगा भी करे। वहीं खाली समय में कुछ पढ़ते भी रहें l अपनी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए जांबाज पुलिस कर्मियों को उन्होने सावधान किया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि, घर के अन्य सदस्यों को आपकी लापरवाही से संक्रमण न फैले lसकारात्मक सोच रखें। उन्होंने इन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे अपने आप को अकेला ना समझें। पूरा विभाग एवम् शासन आपके साथ है । किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो तुरंत अपने पुलिस अधीक्षक एवम् मेरे से बात करेंl उन्होंने सभी संक्रमित योद्धाओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। यहां यह बताना लाजमी है कि, आईजी श्री डांगी, खुद भी कोरोना संक्रमण से ठीक होकर पुनः ड्यूटी करने लगे हैं।