कोतवाली क्षेत्र में पान ठेला की आड़ में किया जा रहा अवैध करोबार
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। कोतवाली थाना क्षेत्र में पान ठेला की आड़ में अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। देर रात तक चलने वाले इन पान ठेलों में गुंडागर्दी व मारपीट की घटनाएं हो रही है। थाने के नामचीन आरक्षकों की सेटिंग के माध्यम से यह सब हो रहा है। शनिचरी बाजार पुराना शराब दुकान के सामने एक पान ठेला में देर रात तक शराब बेची जा रही है जिसके चलते आने जाने वालों को गुण्डागर्दी का सामना करना पड़ता है। पान ठेला संचालक का कहना है कि उसके द्वारा रोजाना थाने के पुलिस कर्मचारियों को पैसे दिए जाते हैं। इसी तरह 112 के कर्मचारियों को भी वह पैसे देता है। यहीं कारण है कि पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम शराब सहित नशे के सामानों की बिक्री की जा रही है। इसी तरह ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल को भी कोतवाली क्षेत्र के ठेला गुमटियों में खुलेआम बेचा जा रहा है। दयालबंद पुल के किनारे के पान ठेलों में नशे के सामान बेचे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाने के दो नामी आरक्षक जो कि अवैध कारोबारियों से पैसे की वसूली करते हैं, जिनके नेतृत्व में जुआ सट्टा, शराब, गांजा सहित मेडिकल नशे का धंधा क्षेत्र में खुलेआम किया जा रहा है।