सरकंडा क्षेत्र में खुलेआम संचालित हो रहा है अवैध कारोबार, युवती की हत्या मामले के बाद लोगों में आक्रोश

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। सरकंडा थाना क्षेत्र में गांजा- शराब और मेडिकल नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस के संरक्षण में संचालित हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ अब लोगों को आक्रोश फूटने लगा है। युवती की हत्या मामले में ज्ञापन सौंपने आये लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाया हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में खुलेआम गुण्डागर्दी हो रही है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नशाखोरी का चलन इस क्षेत्र में बढ़ गया है। रातभर अवैध शराब व गांजे का अवैध करोबार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस के कुछ नामचीन कर्मचारियों के चलते यहां वर्षों से नशे का सामन  बेचा जा रहा है। अकेली लड़कियों के बदमाश युवक खतरनाक साबित हो रहे हैं। हत्या, चोरी और चाकूबाजी की घटना से लोग भयभीत वातावरण में जीवन यापन कर रहे हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि क्या थाने में कोई सुनवाई नहीं होती है। सूचना देने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जनहित में पुलिस के आला अधिकारियों को क्षेत्र में पनप रहे संगीन अपराध नियंत्रण में लाने की जरूरत है। भारी संख्या में पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोगों ने ज्ञापन में बताया है कि बीते 18 अक्टूबर को आरोपी सागर साहू ने अंकिता देवांगन नामक युवती को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। पूरे शहर में नशे का सामान बेचने वालों पर पुलिस द्वारा व्यापक तरीके से कार्रवाई नहीं की जा रही है। नशेड़ी युवकों का हौसला इतना बुलंद है कि किसी भी मारपीट व चाकूबाजी की घटनाओं की अंजाम दे रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!