July 9, 2022
शहर की सड़कों से अवैध होर्डिंग हटाया गया,निगम में शामिल नए क्षेत्रों में की गई कार्रवाई
बिलासपुर. बिना अनुमति के अवैध तरीके से सड़क किनारे लगाए गए होर्डिंग को हटाया गया। निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में जैन इंटरनेशनल स्कूल के पास 20×10 के 4 होर्डिंग, सकरी सीमा पर 20×10 के 2 अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई किया गया। साथ ही यातायात बाधित करने वाले तथा बिना अनुमति के अवैध रूप से लगाए जाने वाले 400 से अधिक छोटे बड़े होर्डिंग को हटाया गया। शहर में सड़क किनारे कई जगह अवैध तरीके से होर्डिंग लगा दिया गया था, जिससे यातायात भी बाधित हो रहा था और नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर आज निगम सीमा में शामिल नए क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। अवैध होर्डिंग और विज्ञापन ट्रालियों के खिलाफ़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।