May 9, 2021
मस्तूरी ब्लॉक के कई गांवों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर
बिलासपुर. जिला कलेक्टर बिलासपुर के आदेशानुसार इस लाकडाउन में सभी शराब दुकान बंद है लेकिन मस्तूरी ब्लॉक के खाड़ा में बे धंडक अवैध महुआ शराब की बिक्री हो रहा है ।आबकारी अधिकारी एंव प्रशासन नहीं लगा रहे अंकुश वही अवैध महुआ शराब खाड़ा के आलावा खम्हरिया लुतरा धनिया कुकदा निरतू उडा़गी जेवरा आदि वंनाचल ग्राम पंचायतों में बेलगाम हो गया है ।वही पुलिस व अबकारी विभाग जब भी इन गाँव में छापा मारने जातें हैं उनके पहुचने के पहले ही अवैध बिक्री करने वाले को सुचना पहुँच जाता है वहा पहुँच कर खाना पूर्ति करते हैं साथ ही वही इन दिनों यंहा महुआ शराब की खपत शहरों में जोरों से चल रहा है पर क्या प्रशासन को पता नहीं इस कोरोना संक्रमण जैसे महामारी में सभी दुकान बंद हैं लेकिन अवैध महुआ शराब कि बिक्री जोरदार चल रहा।