धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध उत्खनन : किसी काम का नहीं रह गया है खनिज विभाग का महकमा


बिलासपुर. जिले में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। शनिचरी रपटा के पास हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी देने के बाद भी खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। रेत माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि लॉकडाउन के दौरान लगातार रपटा के पास उत्खनन किया रहा है। खनिज विभाग को इसकी शिकायत भी की गई लेकिन विभाग के अधिकारी रेत माफियाओं पर मेहरबान है और यही कारण है कि अंधेरे में टैक्टर वाहन का बिजली बंद कर मोबाइल की रौशनी में रातभर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। लगातार मीडिया में खबरे भी आ रही है इसके बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी आंखों में पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। दयालबंद पुल के नीचे शाम होते ही रेत माफिया के गुर्गे अवैध उत्खनन कर रहे हैं।


अरपा नदी में सौदर्यीकरण कार्य इन दिनों जोर शोर से किया जा रहा है। भूपेश सरकार द्वारा बैराज और सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। हाल ही में विधायक शैलेश पाण्डेय इंदिरा सेतु पास निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भाजपा शासन काल में अरपा नदी की एैसी तैसी कर दी गई है, अब रेत चोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर उपस्थित नगर निगम और खनिज विभाग के अधिकारी रेत चोरी की घटना से साफ इंकार कर दिया। उपस्थित लोगों ने यह भी कह दिया है शनिचरी रपटा के पास खुलेआम रेत माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है इसके बाद भी ये जिम्मेदार अधिकारी रेत चोरों का साथ दे रहे हैं। लगातार शिकायत और सबूत बताने के बाद भी अगर खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है तो इसका मतलब साफ है कि रसूखदार रेत माफिया के आगे अधिकारी नतमस्तक हो चुके हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!