अटल विश्वविद्यालय में सुधार शुल्क के नाम पर विद्यार्थियों से की जा रही अवैध वसूली

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय त्रुटियों से परिपूर्ण विश्वविद्यालय बन चुका है ,ऑनलाइन परीक्षा कराने मैं लगातार गड़बड़ी सामने आ ही रहे परंतु अभी तक विद्यार्थियों को आर्थिक हानि नहीं पहुंची थी । यह मामला विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से भी हानि पहुंचा रहा है।ज्ञात हो कि पिछले वर्ष कोरोना संकट के कारण प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन के माध्यम से अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था ।
वही इस वर्ष छात्र जब अपना एडमिट कार्ड निकाल रहे हैं ,तो उन्हें पुनः पर्यावरण की परीक्षा में सम्मिलित होना दिखाया जा रहा है। जबकि वे विद्यार्थी प्रथम वर्ष में पर्यावरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं ,विद्यार्थी जब इसे सुधरवाने परीक्षा विभाग पहुंच रहे हैं ,तो उनसे ₹100 सुधार शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है ।क्योंकि विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष में इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। वही विश्व विद्यालय की गलती का खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है l विश्वविद्यालय प्रशासन से आशीर्वाद पैनल की मांग है कि विद्यार्थियों से सुधार शुल्क नहीं ली जाए क्योंकि गलती विश्वविद्यालय की ही है अगर विश्वविद्यालय पुनः सुधार शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करता है तो विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा।