November 23, 2024

मैं मौत से नहीं डरता : एलन मस्क

वॉशिंगटन. स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (SpaceX and Tesla CEO Elon Musk) को मौत का डर नहीं है. उनका मानना है कि मौत जब भी आएगी, एक राहत के तौर पर आएगी. एक इंटरव्यू में अरबपति मस्क ने अपनी लाइफ सहित कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि लाइफ कितनी लंबी होगी, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो खुद को फिट बनाए रखने पर फोकस जरूर करते हैं.

‘ऐसे आगे नहीं बढ़ पाएगा समाज’

एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि वह लंबे समय तक अपने स्वास्थ्य को बनाए रखना चाहेंगे, लेकिन वह मरने से नहीं डरते. टेस्ला सीईओ ने कहा, ‘मैं मरने से नहीं डरता. मुझे लगता है कि मौत जब भी आएगी, राहत के तौर पर आएगी’. जब उनसे दीर्घायु (Longevity) होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम लोगों को वास्तव में लंबे समय तक जीवित की कोशिश करनी चाहिए. यह समाज के श्वासावरोध का कारण होगा, क्योंकि सच्चाई यह है कि अधिकांश लोग अपनी सोच नहीं बदलते. वे बस मर जाते हैं. इसलिए, अगर वे नहीं मरते हैं, तो हम पुराने विचारों में फंस जाएंगे और समाज आगे नहीं बढ़ेगा’.

अकेलेपन के बारे में भी की बात 

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन संकट, अंतरिक्ष अन्वेषण और यहां तक कि अकेलेपन पर भी बात की. मस्क ने कहा कि उन्हें यकीन है कि हर किसी ने कभी-कभी अकेलापन महसूस किया होगा. उन्होंने अपने डॉग को याद करते हुए कहा कि उसके बिना मैं बहुत अकेला महसूस करता हूं. टेस्ला CEO ने राजनीति में उम्रदराज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यूएस के संस्थापकों ने राजनीति में शामिल होने की न्यूनतम उम्र निर्धारित की थी, लेकिन अधिकतम नहीं, क्योंकि उन्होंने नहीं सोचा था कि कोई इतने लंबे समय तक जिएगा.

रूस-यूक्रेन जंग पर भी रखे विचार

रूस-यूक्रेन जंग के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने रूस को रोकने के लिए काफी कुछ किया है. लेकिन हम इस तरह रूस को यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने दे सकते. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक महीने से जंग चल रही है. यूएस ने रूस को रोकने के लिए उस पर कई कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं, लेकिन उसका अब तक कोई खास असर दिखाई नहीं दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोई भी मन मुताबिक बदल सकता है अपनी जाति?
Next post नूर अली अंसारी की फिल्म “गेम ऑफ द माइंड” के गीत की रिकॉर्डिंग
error: Content is protected !!