आईएमए ने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात, विभिन्न मांगों पर की चर्चा
बिलासपुर. कलकत्ता में विगत दिनों महिला डॉक्टर की हुई जघन्य हृदय विदारक बलात्कार एवं हत्या के विरोध में आई एम ए छत्तीसगढ़ के द्वारा व्यापक जन आंदोलन किया गया ।इस तारतम्य में शनिवार १७ अगस्त को संपूर्ण भारत में चिकित्सकों द्वारा बंद एवं रैली का आह्वान किया गया जो कि पूर्ण सफल रहा।
१७ अगस्त को ही छत्तीसगढ़ आई एम ए का एक प्रतिनिधि मंडल , मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाक़ात कर अपने माँगो से उन्हें अवगत कराया ।
इस प्रतिनिधि मंडल में राज्य के आई एम ए के अध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी , बी जे पी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ विमल चोपड़ा, राज्य सचिव डॉ नितिन जुनेजा,डॉ अविजित रायज़ादा,राज्य प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी , डॉ ललित माखीजा आदि चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री से मिल कर
सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट ,
जूनियर डॉक्टरों के समस्याओं के निदान हेतु कमिटी गठन
आई एम ए एवं शासन के द्वारा समन्वय समिति गठन
आदि विषयों में सार्थक चर्च की एवं मुख्यमंत्री ने संपूर्ण विषय को सुनने के बाद इस विषय में सकारात्मक आश्वासन दिया.