सिरगिट्टी पुलिस द्वारा दो पक्षों में हुई मारपीट पर की गई तत्काल कार्रवाई, पुरानी रंजिश बना विवाद का कारण

बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस द्वारा उक्त वारदात से बड़ी घटना को रोकने में मिली सफलता दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार की गई पेट्रोलिंग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक विकास श्रीवास पिता घनश्याम शर्मा निवासी महिमा नगर सिरगिट्टी एवं अनावेदक इस्माइल खान के मध्य दिनांक 20.09.2021 को इस्माइल चिकन फास्ट फूड के सामने मोटरसाइकिल खड़ी होने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ था lजिस पर अनावेदक इस्माइल खान द्वारा दिनांक 06/10/2021 के रात्रि 10:30 बजे करीब अपने साथी संतू तिवारी एवं अन्य के साथ तलवार, हॉकी स्टिक वेल्ट, डंडा से मारपीट कर भाग गए उसी दौरान आवेदक विकास श्रीवास भी अपने साथियों के साथ इस्माइल खान के घर जाकर इस्माइल खान के परिजनों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे सामान फर्नीचर दरवाजा को तोड़फोड़ किए हैं lसूचना पर सिरगिट्टी प्रभारी द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहू को हालात से अवगत करा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम गठित कर दोनों पक्षों को आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाया गया lअपराध क्रमांक 552 /21 के आरोपी01 नितेश चौहान पिता मनोज कुमार चौहान 18 साल 05 माह पता दुर्गा बाड़ा सिरगिट्टी02 नीरज साहू पिता गुड्डू साहू 18 साल पता नयापारा सिरगिट्टी03 अभिषेक यादव पिता जगदीश यादव 19 साल पता इमली पारा थाना सिविल लाइन 04 प्रियांशु बक्शेल पिता विशाल 18 साल 04माह 05ऋषभ बैरिशाल पिता विशाल 18 साल 02 माह पता न्यू लोको कॉलोनी 06 अभिषेक कुमार चौहान पिता रंजीत कुमार 20 साल पता 07 संतु उर्फ संत कुमार तिवारी पिता मनोज कुमार तिवारी 21 साल पता इमली पारा थाना सिविल लाइन 08 मो इस्माइल पिता मो इक़बाल 23 साल पता गोविंद नगर अप क्र 553/21 के आरोपी01 विकाश श्रीवास पिता घनश्याम 22 साल पता महिमा नगर सिरगिट्टी 02 सूरज राजपूत पिता रामखिलावन राजपूत 19 साल पता नयापारा पावर हाउस थाना सिरगिट्टी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है उक्त करवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक अशोक चौरसिया, प्रधान आरक्षक 245 सोमनाथ यादव, धनराज कुम्भकार,ओम मिश्रा, मिथलेश सोनी, प्रदीप सोनी, अफाक खान, रंजीत खलखो, बोधुराम कुम्हार कमलेश शर्मा की अहम भूमिका रही।