October 9, 2024
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. तिफरा बिजली विभाग के दफ्तर में आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। योजना के बारे में अधिकारियों ने बिस्तार से बताते हुए कहा कि 25 सालों के एक टिकाऊ सोलर के माध्यम से बिजली उत्पादन के लिए काम किया जाएगा। इसका लाभ सभी लोगों को मिलेगा। विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए जिले में व्यापक स्तर से तैयारी की है। आयोजित बैठक में सोलर लगाने वाले कंपनियों को बुलाया गया था। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का एक ऐसी योजना है जिसमें सोलर लगाने के बाद आजीवन बिजली बिल की समस्या से निजात मिलेगी।
भारत सरकार ने 29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना को मंज़ूरी दे दी है, ताकि सौर छत क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके और आवासीय घरों को अपनी बिजली खुद पैदा करने में सक्षम बनाया जा सके।