February 20, 2025

छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक 19 को

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक 19 फरवरी, बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रेस क्लब भवन, ईदगाह चौक में आयोजित की जाएगी। बैठक में संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

मुख्य एजेंडे में सदस्यता अभियान को लेकर विशेष चर्चा होगी। जिन सदस्यों ने अभी तक सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है, उनके लिए निर्णय लिए जाएंगे। संगठन के विस्तार और अधिक से अधिक पत्रकारों को जोड़ने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी। महासंघ की गतिविधियों को और तेज़ और प्रभावी बनाने के लिए रणनीतियां तैयार की जाएंगी, जिससे संगठन को बेहतर सहयोग और समर्थन मिल सके।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर विचार-विमर्श में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया है। यह बैठक महासंघ की एकता और मजबूती को नए आयाम देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। इसे ध्यान में रखते हुए सभी साथी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपियो के द्वारा ’’अर्जित-अवैध संपत्ति’’ पर बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’
Next post मोदी सरकार ने करोड़ों मतदाताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया: राहुल गांधी
error: Content is protected !!