बिलासपुर में रेत माफिया बेखौफ मंगला और लोखंडी घाटों पर खुलेआम रेत की लूट
बिलासपुर. रेत माफिया एक बार फिर बेखौफ हो गए हैं। बिलासपुर के मंगला पाठबाबा और लोखंडी घाट से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली मे अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत और खनिज विभाग की चुप्पी से रेत माफिया को खुली छूट मिल गई है। अब नदी में पानी का स्तर कम है, तो रेत माफिया और भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं।
यह तस्वीरें हैं लोखण्डी पाठबाबा और मंगला घाट की, जहां सुबह से ही रेत से भरे ट्रैक्टरों की लंबी कतार दिखाई देती है। घाटों पर खुलेआम रेत निकाली जा रही है, जबकि इन स्थानों पर खनन पर रोक लगी हुई है। हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली रेत भरकर शहर और आसपास के इलाकों में पहुंच रहे हैं। फिलहाल नदी में पानी कम होने के कारण रेत की परतें साफ दिखाई दे रही हैं,जिसका फायदा उठाते हुए रेत माफिया और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। बिना किसी डर के ट्रैक्टर और मशीनें नदी में उतार दी जाती हैं और रेत की लूट दिन-रात जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन प्रभावशाली लोगों और जनप्रतिनिधियों के दबाव के कारण कोई सुनवाई नहीं होती। ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते माफिया अब पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से लोखंडी, धुरीपारा और मंगला बस्ती की सड़कें भी बुरी तरह टूट चुकी हैं। जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे आम लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।