October 26, 2025
प्रभारी अधिष्ठाता डॉ अर्चना सिंह ने किया सिम्स का आकस्मिक निरीक्षण
बिलासपुर. प्रभारी अधिष्ठाता डॉ अर्चना सिंह के द्वारा कैजुअल्टी एवं ट्रायजे वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,मरीजों की चिकित्सकीय व्यवस्था,डाइट के बारे में उचित निर्देश दिया गया एवं आज छठ पूजा का प्रारंभ भी हुआ है,जिससे आज छठ घट और शहर में काफी भीड़ है,किसी भी प्रकार की अनहोनी को देखते हुए हॉस्पिटल में चाक चौबंद व्यस्था की गई एवं समस्त चिकित्सक गण भी अपनी ड्यूटी सजग रूप से पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित है,
अधिष्ठाता के द्वारा छठ घाट में भी सिम्स की ओर से डॉक्टर की टीम, आवश्यक दवाइयों एवं एम्बुलेंस के साथ व्यवस्था की गई,उसका निरीक्षण भी किया गया ।


