August 1, 2021
कानन पेंडारी में बायसन की मौत पर प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने जांच के लिए महापौर को किया नियुक्त
बिलासपुर. कानन पेंडारी में लगातार वन्य जीव मर रहे है। शुक्रवार को एक बायसन की फिर से मौत हो गई। और ऐसे में प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने संवेदनशीलता दिखाई और कानन के वन्य जीव की मौत के मामले में कहा हम कभी भी दौरा कर सकते अभी महापौर रामशरण यादव को बायसन की मौत अव्यवस्था के लिये जांच करने की जिम्मेदारी दी है, महापौर यादव मामले की रिपोर्ट देंगे रिपोर्ट के आधार पर जो जरूरी होगा कार्रवाई की जाएगी, प्रभारी मंत्री जय सिंह ने मेयर यादव से कहा कि पिछले दो साल में कानन पेडारी में कितने वन्य प्राणियों की मौत हुई और इसका कारण क्या है, साथ ही कानन में कितने कर्मचारी कार्यरत है, और वन्यप्राणियों की देखभल कैसे हो रही है, जानकारी लेने कहा है, इधर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने कानन के वन्य जीव की मौत को लेकर जांचकर रिपोर्ट मांगी है । मैं रविवार को 11 बजे कानन पेंडारी जाऊंगा निरीक्षण करूंगा रिपोर्ट प्रभारी मंत्री को सौपूगा।