सरकारी शराब दुकानों में सस्ती ब्रांड की बियर बॉटल में महंगे ब्रांड के रैपर लगाकर बेचा जा रहा है
रायपुर। सूरजपुर जिला के लटोरी शराब दुकान में एक बियर की बोतल में दो-दो ब्रांड के रैपर मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में सरकारी दुकानों में सस्ती ब्रांड की बियर बॉटल पर महंगी ब्रांड का रैपर लगाकर बेचा जा रहा है, ये बड़ा स्कैम सरकारी संरक्षण मे हो रहा है। बियर प्रेमियों को घोखा दिया जा रहा है। यह सीधे तौर पर फ्रॉड और कालाबाजारी है। शराब बियर सप्लायरों से भाजपा ने मोटी कमीशन लेकर इस प्रकार की छूट दी हैं, ये भारी भ्रष्टाचार 21 महीने से चल रहा है। भाजपा सरकार में सरकारी दुकानों में मिलावटी शराब, बिना स्टिकर के शराब बिकना आम बात हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नई आबकारी नीति में शराब बनाने और बेचने वालों से सुझाव लिया गया था कि कैसे शराब की बिक्री बढ़ाये, मुनाफा बढ़ाये। पूरे प्रदेश में शराब को लेकर महिलाये आक्रोशित है शराब बंदी की मांग कर रही है। भाजपा सरकार शराब के धंधे को बढ़ाने नए-नए स्कीम ला रही है ताकि बड़ा-बड़ा स्कैम किया जा सके, शराब से काली कमाई ज्यादा से ज्यादा हो। पूरे प्रदेश में बीयर की बोतल में दो-दो रैपर मिलने की शिकायत मिल रही है, ये भाजपा की शराब प्रेम और शराब लॉबी को मिले संरक्षण के कारण हो रहा है। ये मदिरा प्रेमियों के साथ धोखा है।


