November 23, 2024

IPL 2021 में इस बॉलर ने फेंकी रॉकेट की रफ्तार से गेंद, स्पीड देख हर जगह मची सनसनी


दुबई. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने सनसनी मचा दी. इस बॉलर ने रॉकेट की रफ्तार से ऐसी गेंद फेंकी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे हैं, जिन्होंने अपनी आग उगलती गेंद से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया था. एनरिच नोर्ट्जे ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान दूसरे ओवर की तीसरी गेंद 151.71 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी, जो अब तक इस सीजन की सबसे तेज गेंद है.

इस गेंदबाज ने डाली IPL 2021 की सबसे तेज गेंद

रफ्तार से मचाया तहलका 

हैदराबाद की पारी के दौरान पहला ओवर एनरिक नॉर्टजे ने ही किया था. उनकी गेंदबाजी रॉकेट की तरह तेज चल रही थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान 151.37, 150.83, 149.97, 149.29, 148.76 की रफ्तार से भी गेंदें फेंकी. आईपीएल 2021 में एनरिक से पहले सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड कैगिसो रबाडा के नाम था. रबाडा ने 148.73 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. लेकिन दूसरे हाफ में एनरिक ने अपनी आग उगलती गेंद से बल्लेबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है और इसका पहला शिकार वॉर्नर जैसे बल्लेबाज बने.

दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. हैदराबाद की ओर से राशिद खान और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट गंवाया, जिन्होंने आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े.

धवन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन राशिद ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. धवन ने 37 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. इसके बाद पंत और अय्यर ने पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को मैच जिताया. अय्यर 47 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 और पंत 21 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 35 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से कैगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए जबकि एनरिच नोर्ट्जे और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस इंसान ने कोहली को कहा था ‘छोड़ दो वनडे और टी20 की कप्तानी’, खुल गया सबसे बड़ा राज
Next post समंदर किनारे मस्ती करेंगे अनुज-अनुपमा? वनराज के लाख अड़ंगे के बाद भी पूरे होंगे सपने
error: Content is protected !!