जनचौपाल में कलेक्टर ने दूर-दराज से आए लोगों की सुनी समस्याएं आज मिले 40 आवेदन

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज जनचौपाल में जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं गंभीरता सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनचौपाल में आज 40 लोगों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं एवं मांग रखी। जनचौपाल में बिटकुला निवासी श्रीमती सरिता देवी, ग्राम पंचायत सुलौनी के समस्त ग्रामीण, पाड़ निवासी श्री सुरेश कौशिक, वेद परसदा निवासी अनिल कुमार कौशिक, सलित सोनी, बंधवापारा निवासी घनश्याम खियानी, हेमूनगर निवासी श्रीमती कौशल्या बाई सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी मांग एवं समस्या रखी। इस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनचौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिस एस, अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, सभी एसडीएम मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!