KBC में ‘जेठालाल’ ने अमिताभ से पूछा ऐसा सवाल, बगल में बैठे ‘बापूजी’ ने लगा दी क्लास

नई दिल्ली: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepat 13) को बहुत पसंद किया जाता है. शो में अक्सर सेलेब्स आकर दर्शकों को भरपूर मनोरंज करते हैं. अब ‘केबीसी’ में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की स्टारकास्ट नजर आने वाली हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘तारक मेहता’ के सभी कलाकारों का स्वागत करते नजर आते हैं.

केबीसी में पहुंची तारक मेहता की स्टारकास्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘केबीसी’ के मंच पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 21 कलाकार पहुंचते हैं. अमिताभ (Amitabh Bachchan), जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से पूछते हैं, आप 21 लोग हैं? इस पर जवाब देते हैं. ‘दो लोग हॉट शीट पर बैठेंगे और पंगत लगा दीजिए बाकी वहां पर बैठ जाएंगे’. यह सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं.

बापूजी ने जेठालाल को लगाई डांट
इसके बाद जेठालाल (दिलीप जोशी), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पूछते हैं, ‘आप तो अभिषेक को कभी डांटते तो नहीं होंगे न?’ इसके जवाब में अमिताभ (Amitabh Bachchan) बोलते हैं, ‘जब छोटे थे तब हम कभी-कभी डांट देते थे, लेकिन अब वह बड़े हो गए हैं’. फिर जेठालाल, बापूजी (अमित भट्ट) की तरफ देखकर अमिताभ से पूछते हैं कि ‘आप तो प्यार से डांटते होंगे कि हम जरा क्रोधित हो गए हैं, ऐसा मत कीजिए’, अमिताभ तपाक से पूछते हैं कि बापूजी आपको डांटते हैं क्या? जेठालाल बोलते हैं, ‘नहीं-नहीं, बापूजी तो डांटते ही नहीं है. इसी दौरान अमिताभ (Amitabh Bachchan) के सामने ही बापूजी जेठालाल को डांट देते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!