लिंगियाडीह में महापौर ने 57 लाख 27 हजार के काय्रों का किया भूमिपूजन
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 52 लिगियाडीह में 57 लाख 27 हजार रूपये के कार्यो का भूमिपूजन किया। जिसमें दीपक साहू के घर से शिव मंदिर तक नाली निर्माण के लिए 4.56 लाख रूपये, जायसवाल किराना से अशोक कश्यप के घर तक नाली निर्माण के लिए 6.33 लाख, सुखमती मानिकपुरी के घर से राम बहोरन के घर तक नाली निर्माण के लिए 7.6० लाख, साई मंदिर के सामने से बजरंग बलि मंदिर तक नाली निर्माण के लिए 8.44 लाख, दीपक साहू के घर से शिव मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 5.14 लाख , जायसवाल किराना से अशोक कश्यप के घर तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 7.13 लाख, सुखमती मानिकपुरी के घर से राम बहोरन के घर तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 8.56 लाख और साई मंदिर के सामने से हुनमान मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 9.51 लाख का भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव सभापति श्ोख नजीरूद्दीन और वार्ड पार्षद विजय केशरवानी सहित एमआईसी सदस्य अजय यादव ने किया इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि लंबे समय से इस वार्ड में विकास कार्य के लिए पार्षद विजय केशरवानी ने मांग की थी साथ ही वार्डवासियों को समय न हो इस लिए रोड़, सीसी नाली की निर्माण शुरू कराई गई है। जल्द ही काम पूर्ण हो जाएगा जिसके बाद वार्डवासियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पडेगा।
महापौर रामशरण यादव ने भूमिपूजन करने के साथ ही पार्षद विजय केशरवानी के साथ मिलक र वार्ड में डस्टबीन भी बांटे और लोगो से कहा कि घर से निकालने वाले कचरे को इस डस्टबीन में एकत्रित कर निगम की डोर-टू-डोर कचरा गाड़ी को दे ताकि आपका मोहल्ला स्वच्छ रहें साथ ही निगम को भी इसमें सहायता करे ताकि घरों से निकालने वाले कचरे को एकत्रित कर रिसाईकिल किया जा सकें।