“ऑपरेशन नारकोस” में रेलवे ने 9 तस्करों से 110.8किलो गांजा बरामद किया

बिलासपुर. ट्रेनों से गाँजा तस्करी को रोकने हेतु महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, के निर्देशन मे द पू म रेल्वे के  तीनों मंडलों  मे एक साथ दिनांक  01जून, 2022 से 30जून, 2022 तक रेलवे के माध्यम से अवैध रूप से गांजे जैसे मादक पदार्थोंका परिवहन करने वालों के खिलाफ *ऑपरेशन नारकोस* के नाम से विशेष अभियान चलाया गया ।  इस अभियान को सफल बनाने के लिए ज़ोनल मुख्यालय के अधीन अपराध शाखा की सात टीमे एवं तीनों रेल मंडलों से 12 टीमों ने सतर्कता एवं सजगता के साथ  इस अभियान को सफल बनाया । यह अभियान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सम्पूर्ण क्षेत्र मे सभी रेलवे स्टेशनो एवं ट्रेनों की गहन जांच करते हुए ब्रजराजनगर से नागपुर तक बिलासपुर से कटनी तक एवं अन्य सभी ब्रांच लाइनो मे चलाया गया । ऑपरेशन नारकोस के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अवैध रूप से गांजे जैसे मादक पदार्थों के अवैध परिवहन करने के कुल 09 मामले में रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा कार्रवाई की गई, जिनमे  गांजे का अवैध परिवहन करने वाले 09 आरोपियों को  रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा गिरफ्तार किया गया । इन 09 आरोपयियों से एक क्विंटल से भी अधिक कुल 110.8 किलो गाँजा बरामद किया गया । बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 5,84,000/- रुपये आँकी गई । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस तरह के नशे का जहर देश मे फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान भविष्य मे भी लगातार जारी रहेगा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!