September 5, 2022
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत समस्या के निवारण में यातायात पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर बनाई गई व्यवस्था
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर निर्देश पर “समुदायिक पुलिसिंग” के अंतर्गत विगत दिनों देवरीखुर्द के नागरिकों की समस्या के निवारण हेतु मुख्य सड़क मार्ग को बाधित करने व व्यवस्थित करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ,उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू एवं तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को निर्देशित किया गया। आदेश की तारतम्य में आज आम नागरिकों की समस्या के निवारण हेतु यातायात पुलिस की टीम एवं तोरवा थाने की पुलिस टीम एवं यातायात थाने के कार लिफ्टर क्रेन,बाइक लिफ्टर करें पेट्रोलिंग द्वारा आज तोरवा क्षेत्र में नगर पालिक निगम बिलासपुर की अतिक्रमण शाखा की टीम उपलब्ध ना होने के बावजूद भी मुख्यरुप से पैदल पेट्रोलिंग करते हुए ,श्री गुरुनानक देव जी चौक से पावर हाउस एवं पावर हाउस के आगे मुख्य सड़क मार्ग में अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित किया जाकर, दुकान के सामने लगने वाले दुकान संबंधी सामानों, साइन बोर्ड, को हटवाया गया एवं पावर हाउस रोड से धान मंडी रोड पर स्थित अस्थाई रूप से लगने वाले सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाही के साथ हिदायत दी गई कि भविष्य में इस स्थान पर सब्जी मंडी ना लगाया जाए । धान मंडी से पुनःश्री गुरुनानक देव चौक की तरफ यातायात पुलिस एवं तोरवा पुलिस टीम संयुक्त रूप से पैदल पेट्रोलिंग करते हुए, तोरवा थाना एवं मुख्य रूप से बुधवारी बाजार में पड़ने वाले यातायात के दबाव को ध्यान में रखते हुए एवं स्थानीय रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के छूटने के समय यातायात के दबाव को देखते हुए,उस क्षेत्र में लगने वाले मार्ग ठेले,व अनावश्यक रूप से नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई कुछ वाहनों बाइक लिफ्टर क्रेन के माध्यम लिफ्ट किया गया। इसी क्रम में शाम के समय उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू द्वारा यातायात स्टॉप के साथ पुराना बस स्टैंड तेलीपारा रोड कोतवाली चौक तक स्वयं पैदल पेट्रोलिंग कर सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर व्यवस्था बनाई गई। आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा फैजुल होदा शाह , तोरवा थाने से आरक्षक कमलेश शर्मा सुमन कश्यप,यातायात टीम से सतीश पांडेय, कुंजराम जगत, प्रकाश बाबू, मालिक राम टंडन, आरक्षक जावेद अली, भोला राम साहू,हेमंत कौशिक,धर्मेंद्र मार्बल,रहे।