April 15, 2022
रेलवे में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पूरी मनायी गई
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में आज भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनायी गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम मे अपर महाप्रबंधक वी.पी. सिंह द्वारा भारत रत्न, बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया । इसके पश्चात समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उक्त गरिमामय आयोजन में द.पू.म. रेलवे मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे । क्रार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय, कार्मिक विभाग के द्वारा किया गया ।