रतनपुर थाना क्षेत्र में राखड़ भरे ट्रेलर ने मवेशियों को रौंदा
बिलासपुर. थाना रतनपुर ग्राम जाली के पास पुल पर आज सुबह लगभग 9 बजे एक राखड़ से भरे ट्रेलर ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर क्रमांक CG-10 EX 2475 ग्राम जाली की ओर से तेज गति और लापरवाही से चलाया जा रहा था। पुल करते समय सड़क किनारे चल रहे मवेशियों को ट्रेलर चालक ने कुचल दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को रुकवाया और तुरंत इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृत और घायल मवेशियों को ग्रामीणों की मदद से सड़क से हटाया गया ताकि यातायात सुचारू रह सके।पुलिस ने मामले में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भारी वाहनों के आवागमन पर ग्राम क्षेत्रों में विशेष नियंत्रण रखा जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
रतनपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ग्राम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।


