सकरी में महिला के गले से चैन लूटने वाले दो पकड़ाए, भागने की फिराक में थे आरोपी

बिलासपुर. पुलिस ने बीते 2 दिन पहले सकरी इलाके में चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रविवार को सकरी के गीता पैलेस के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से माल बरामद कर लिया गया है।जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी इस दौरान क्षेत्र के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनकी पतासाजी में जुट गई।


इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सिरगिट्टी निवासी सनी चक्रवर्ती क्षेत्र में घूम रहा है इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा सनी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसका दूसरा साथी संजय मानिकपुरी सरगुजा के सीतापुर भागने की फिराक में है।इसके बाद पुलिस ने उसलापुर रेलवे स्टेशन से आरोपी संजय मानिकपुरी को हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों द्वारा इससे पूर्व सरकंडा के कपिल नगर क्षेत्र में भी अपराध को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से सामान को जप्त कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!