June 3, 2021
98 लाख की लागत से सरकंडा में महापौर ने भूमिपूजन कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया
बिलासपुर. शहर में जिन सड़को का मरम्मत नही होने के कारण बारिश में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ऐसे सड़को में डामर बिछाकर उन्हें बनाने का काम मेयर रामशरण यादव ने शुरू करा दिया है। जिसके तहत सरकंडा हुंडई चौक से चांटीडीह तक की डाबरीकरण सड़क का निर्माण कार्य होना है। गुरुवार को महापौर रामशरण यादव ने पूजन कर इस सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवाया हैं । इस दौरान एमआइसी सदस्य राजेश शुक्ला, कार्यपालन अभियंता पी के पंचायती, जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, अभियंता राजकुमार मिश्रा, साहायक अभियंता हितेश मक्कड़, ठेकेदार हरीश राठौर, एवं निगम कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
महापौर ने 17 मितानिनों को सेनेटाइजर, मास्क, व वापोराइजर भांप मशीन बाँटा
महापौर रामशरण यादव ने निगम स्वास्थ्य विभाग कार्यालय “औषधालय” में 17 मितानिनों को सेनेटाइजर, मास्क, व वापोराइजर भांप मशीन, का वितरण किया । इस वितरण कार्य में निगम स्वास्थ्य विभाग के एमआइसी सदस्य राजेश शुक्ला, उपायुक्त राकेश जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमकार शर्मा, व निगम कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
महापौर रामशरण यादव ने निगम स्वास्थ्य विभाग कार्यालय “औषधालय” में 17 मितानिनों को सेनेटाइजर, मास्क, व वापोराइजर भांप मशीन, का वितरण किया । इस वितरण कार्य में निगम स्वास्थ्य विभाग के एमआइसी सदस्य राजेश शुक्ला, उपायुक्त राकेश जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमकार शर्मा, व निगम कर्मचारी आदि उपस्थित थे।