21 वी राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बी. आनंद राव बने मिस्टर छत्तीसगढ़

बिलासपुर. 21 वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता  जो  jci Raipur noble India zone एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में  शानदार ऐतिहासिक आयोजित प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित हुई। 21 वीं राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 11 सितंबर दिन रविवार को रायपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मैं भव्य उद्घाटन हुआ।  आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री टीएस सिंह देव एवं बृजमोहन अग्रवाल एवं  जेसीआई  रायपुर की संस्था के के पदाधिकारी  एवं उपस्थित रहे।  Jci Raipur noble India zone के द्वारा खिलाड़ियों को   प्रोत्साहन हेतु खिलाड़ियों को 200000 नगद पुरस्कार एवं मेडल ट्रॉफी एवं अन्य खेल सामग्री गिफ्ट के रूप में प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने अपने अपने किलोग्राम वर्ग में भाग लिया। इससे प्रदेश में बॉडी बिल्डिंग फिजिकल मॉडल एवं दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया बिलासपुर जिले की टीम से 80 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुए बी आनंद राव  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया एवं ओवरऑल चैंपियनशिप में मिस्टर छत्तीसगढ़ बनकर पूरे बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया आनंद राव दूसरी बार मिस्टर छत्तीसगढ़ बने हैं। बिलासपुर जिले के खिलाड़ी हैं। इसी तरह 75 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुए मनीष रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 65 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुए आशुतोष पांडे ने गोल्ड प्राप्त किया  60 किलोग्राम  वर्ग में बिलासपुर के ही रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर्स संघ के महासचिव अरविंद सिंह एवं संयुक्त सचिव बी राजशेखर राव के कड़ी एवं अथक प्रयास से ही इतनी बड़ी प्रतियोगिता का सफल एवं शानदार संचालन किया गया।
बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने के बाद खिलाड़ियों ने अपने बिलासपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के संरक्षक रविंद्र सिंह (सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग) से मुलाकात की संघ के संरक्षक ने खिलाड़ियों को बहुत बधाई एवं  शुभकामनाएं दी। आने वाले समय में बिलासपुर में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन की बात कही । इसी तरह से बिलासपुर जिले का नाम रोशन करने की बात।   संघ के अध्यक्ष  नवीन सिंह (आई आर एस एस) से  भी खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं जूनियर बच्चों को तैयार कर प्रतियोगिता में मार्गदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को कहा एवं आने वाली sr. National  प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी निशांत वर्मा संयुक्त सचिव बिलासपुर जिला बॉडीबिल्डर संघ । उत्तम साहू ( प्रशिक्षक ) साहिल (टीम  प्रबंधक )  शेख समीर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल , करण सिंह प्रशांत पांडे, राघवेंद्र सिंह ,अमिताभ मानिकपुरी संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़  हाकी एवं सचिव सुभाष कुमार एवं देवेंद्र राठौर कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। संपूर्ण जानकारी जिला बॉडीबिल्डर संघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौर द्वारा दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!