सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राम्हण समाज की वार्षिक आमसभा में स्वामी जी की जयंती 22 फरवरी को वृहद आई कैम्प (आखो का स्वास्थ्य शिविर) आयोजित करने का निर्णय
शिविर में बिलासपुर सांसद केन्द्रिय राजमंत्री तोखन साहू को बुलाने का निर्णय
बिलासपुर ग्राम महमंद स्थित भूमिहार समाज भवन में सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राम्हण समाज की वार्षिक आमसभा रविवार को सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संरक्षक पी.एन.राय ने की विशेष उपस्थिति डॉ. मनोज राय डॉ. दिवाकर कुमार डॉ. डी.एन तिवारी डॉ. के.एन चौधरी डॉ. मनीष कुमार (जांजगीर) अमीय कुमार एस.के. राय संरक्षक एवं कार्यवाहक अध्यक्ष आर.पी.सिंह की रही। आमसभा में सचिव राजीव कुमार ने वर्ष 2025 जनवरी से दिसम्बर तक का सम्पन्न हुए कार्यक्रमो का विवरण दिया। 2026 में होने वाले कार्यक्रमो विवरण प्रस्तुत किया। राजीव ने बताया कि 22 फरवरी 2026 को स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती है इस अवसर पर समाज के भवन में वृहद आई कैम्प आखों का परिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। आई कैम्प के लिए शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ललित माखिजा एवं उनकी टीम उपस्थित रहेंगी। आई कैम्प के लिए अलावा वर्षभर में वृक्षारोपण स्कूली बच्चो का स्वास्थ्य शिविर समाज का पारिवारिक मिलन कार्यक्रम भगवान परशुराम जयंती समारोह आयोजित किए जायेंगे। समाज के कोषाध्यक्ष राकेश दीक्षित ने वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया आगामी वर्ष के लिए भी अनुमानित बजट प्रस्तुत किया।
बैठक की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष अभयनारायण राय ने बताया कि सदस्यता को लेकर समाज ने निर्णय लिया है कि आजीवन सदस्यता प्रारंभ की जायेगी एकमुस्त राशि देकर आजीवन सदस्य बनाये जायेंगे वहीं वर्तमान भवन में सुधार कार्य बाउंड्रीवाल का निर्माण एवं द्वितीय तल निर्माण की योजना भी बनाई गई जिसे आमसभा ने मंजूरी प्रदान की। छत्तीसगढ़ स्तरीय भूमिहार ब्राम्हण समाज सहयोग परिषद गठन करने का भी निर्णय लिया गया। भिलाई रायपुर कोरबा सरगुजा कोरिया रायगढ़ जिलो में समाज का विधिवत गठन हो चुका है। भिलाई समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ स्तर पर समाज का गठन करने के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए बिलासपुर समाज नेे सहयोग करने का निर्णय लिया है। आमसभा के दौरान समाज के सदस्य राजीव कुमार सिंह (एसईसीएल) ने बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 20 हजार रूपये सहयोग राशि देने की घोषणा की। बिरेन्द्र सिंह एवं अन्य सदस्यो ने निर्माण कार्य में सहयोग करने की सहमति प्रदान की। 22 फरवरी को आयोजित कैम्प ने विकलांग एवं बुजुर्गो के लिए ट्राईसाईकिल एवं अन्य उपकरण भी वितरीत किया जायेगा। समाज के रेल्वे में कार्यरत अधिकारियों का पदोन्नति होने पर उन्होने बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह, विजय प्रकाश राय एवं अन्य सदस्यों को पदोन्नति की बधाई प्रस्ताव समाज के कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार ने प्रस्तुत किया और उपस्थित जनो को पौधा भेट कर सम्मान किया गया।
आमसभा में प्रमुख रूप से संजय शर्मा निलेश राय पंकज कुमार सिंह विकास कुमार शशि भूषण आशुतोष प्रियदर्शी विजय प्रकाश राय विनय कुमार राजेश कुमार प्रभात भूषण मुकेश कुमार सिंह कुंदन सिंह मिथलेश कुमार पाण्डेय मंजेश कुमार(रेल्वे) धंनजय कुमार रामबाबू सिंह मंनटून सिंह मंजेश कुमार निर्मल कुमार शशिकांत राय अमित राहुल शर्मा सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।


