डबल इंजन की सरकार में सहकारिता विभाग में एक दागी अधिकारी को ही बना दिया मंत्री का ओएसडी
बिलासपुर. जिले में पदस्थ सहकारिता विभाग में संयुक्त संचालक सुनील तिवारी जो कि लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ रहे हैं, इनकी ऊंची पहुच यूं तो चर्चा में रही है, कई गंभीर आरोप इनके ऊपर लगातार लगते हैं आए हैं और कुछ आरोप तो सिद्ध भी हुए हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार में इन्हे पनिसमेंट के तौर पर ऊंचे पद पर एक और जिम्मेदारी सौंपी गई है, बता दें कि दिनांक 24/1/2024 को इन्हे सहकारिता मंत्री का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (आेएसडी) बना दिया गया है, जो कि बड़ी हैरानी वाली बात हैं, जो कि समझ से परे हैं, सहकारिता विभाग में कुछ दिन पहले ही बिलासपुर जिले के एक शिकायत कर्ता श्री शुक्ला ने इनके ऊपर द्वि विवाह किए जाने व सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 22 के तहत् इनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए सहकारिता विभाग के सचिव व पंजीयक को पत्र लिखा गया है, माननीय उच्च न्यायालय ने भी जॉच करने के लिए छै सप्ताह का समय दिया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ़ कई विभागीय जांच चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी इन्हें इसी विभाग का मंत्री का ओएसडी बनाया गया है, जो कि बड़ा गंभीर विषय है, देश के प्रधानमन्त्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने साफ साफ शब्दों में कहा है, कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना है, डबल इंजन की सरकार में सब कार्य गतिशील तेज गति से व साफ सुथरी होगी लेकिन क्या इतने भ्रष्ट अफसरों को बड़े पद पर जिम्मेदारी देकर क्या शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सकती हैं यह बहुत बड़ा सवाल है ।