आन्दोलन के प्रथम चरण में जिला फेडरेशन बिलासपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
बिलासपुर. प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों की लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर ने फेडरेशन के प्रांतीय अवाहन पर ” आश्वासन नहीं समाधान” आन्दोलन के प्रथम चरण में आज रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन सौपा।
फेडरेशन के संयोजक डॉ. बी.पी. सोनी एवं महासचिव किशोर शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के प्रमुख मांगों को लेकर जिसमें प्रमुख रूप से महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता, वेतन विसंगती का निराकरण, चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान आदि को लेकर कई चरणों में आन्दोलन कर शासन प्रशासन को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा है। परन्तु इन मांगो के निराकरण हेतु शीघ्र कार्यवाही नही होने से प्रदेश कर्मचारी-अधिकारी आक्रोशित है। इसी प्रकार 14 सूत्रीय मांगों के लिये किये गये आन्दोलन को संज्ञान में लेते हुये पिंगवा कमेटी गठित की गई है। लेकिन उनके द्वारा आज दिनांक तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौपे जाने के कारण कर्मचारी जगत व्यथित है। इसी को | लेकर विगत 26 फरवरी को कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन की रायपुर में आयोजित बैठक में समाधान आंदोलन के रूप में मार्च माह में अनेक चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसके प्रथम चरण के रूप में प्रदेश के सभी जिला एवं विकास खण्ड मुख्यालयों में 03 मार्च शुक्रवार को भोजनावकास में जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपा जावेगा। इसी कड़ी में जिला फेडरेशन के द्वारा आज पुराने कम्पोजिट बिंडिंग के सामने फेडरेशन के कर्मचारी एवं अधिकारी एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर उक्त 4 सूत्रिय मांगो के अलावा स्थानिय मांगों में बिलासपुर जिले को “बी-ग्रेड” का दर्जा प्रदान करने, सभी शासकीय कार्यालयो में कलेक्टर दर पर कार्यरत अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, सभी विभागों एवं सभी संवर्गों में एक समान भर्ती नियम लागू करने तथा जिला स्तरीय समस्यओं के निराकरण हेतु सभी विभागों में परामर्शदात्री बैठक लिये जाने संबंधी ज्ञापन सौपा गया।
आज के प्रदर्शन में संभाग प्रभारी जी. आर. चन्द्रा, डॉ. बी.पी. सोनी, किशोर शर्मा, राजेन्द्र दवे, बिन्द्रा प्रसाद, परस कौशिक, राम कुमार यादव, रमेश द्विवेदी, विनोद तिवारी, राजेश पाण्डेय, कैलाश गजभिये, विद्यानंद साहू, सी.के. महिलांगे, संजय बंजारे, श्रवण कश्यप, प्रशांत मोकासे, मनोज शर्मा, के. वैरागी, राजेश कश्यप, सी.के. जायसवाल, विजय तिवारी, देवेन्द्र ठाकूर, महेंद्र तिवारी, जी. आर. वस्त्रकार, दुखभंजन जायसवाल, अनुराधा सिंह, रश्मी द्विवेदी, चलमेश्वरी राव, सेफाली पाण्डेय, रेणुका वंसियार, जितु शर्मा, रामेश्वरी सिंह, मधु सुद, दीप्ति बाजपेयी, जगदीश चंदेल, अशोक कुमार ब्रम्ह भट्ट आदि उपस्थित थे।