सेवा पखवाड़े के निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर जांच करवाई

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है उसी के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं पोषण अभियान के द्वारा आज रामायण चौक में बिलासपुर तथा मस्तूरी के ग्राम जोंधरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आकर अपनी जांच करवाई । इस शिविर में चिकित्सक डॉक्टर रजनीश पांडेय संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ महेंद्र साव डॉ सुशांता दास, डॉ दीपा वासवानी ,डॉ विनोद तिवारी, डॉ संजीता तिवारी विनायक नेत्रालय के चिकित्सक मेडिकल टीम ने इस निशुल्क शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की । आज का निशुल्क शिविर विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी जी , विधायक रजनीश सिंह जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सीमा पांडेय जिला संयोजक एनजीओ प्रभारी स्मृति जैन राजेश मिश्रा राजेंद्र अग्रहरि मंडल प्रभारी अवधेश अग्रवाल भुनेश्वरी महोबिया नंदू सोनी अंकित पाल, रीना खांडेकर ,महेंद्र पटेल तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर चिकित्सा शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!