ऑनलाइन परीक्षा कराने का निर्णय छात्र हित में हम राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं : रंजीत सिंह
बीते दिनों युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री एवं एनएसयूआई के कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के बारे में चर्चा कर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। जिसके कुछ दिनों पश्चात एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा मिलकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय का घेराव कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया था जिसे देखते हुए घेराव के अगले दिन ही राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक रखी गई एवं बैठक में कोरोना महामारी से छात्रों के भविष्य एवं जीवन को बचाने हेतु ऑनलाइन परीक्षा की मांग को जायज़ करार देते हुए शासन द्वारा छात्र हित में ऑनलाइन परीक्षा कराने की घोषणा की गई जिस पर दिनांक 21/04/2021 को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मोहर लगाकर ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए मंजूरी दे दी गई है। जिसके लिए बिलासपुर जिला एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी का आभार व्यक्त किया। एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छात्र हितैषी सरकार है जिसने हमेशा छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में निर्णय लिया है चाहे वह फीस विनियामक आयोग का गठन हो या स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करना हो छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले सत्र 2019-20 में भी कोरोना महामारी से छात्रों को बचाने हेतु ब्लेंडेड मोड में परीक्षाएं आयोजित कराई थी इस सत्र 2020-21 मैं भी कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छात्रहितैषी सरकार ने समस्त निजी एवं शासकीय विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं ऑनलाइन अथवा ब्लेंडेड मोड में आयोजित कराने की अनुमति प्रदान की है जिसके लिए मैं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का समस्त छात्र-छात्राओं की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।