May 14, 2023
भेंट मुलाकात में आज़ाद युवा संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री मैदान में भेट मुलाकात कार्यक्रम में आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी एवं संगठन जिला उपाध्यक्ष उर्वशी पालेकर के नेतृत्व में बिलासपुर वार्ड क्रमांक 42,43,47 के सैकड़ों की संख्या में संगठन के सदस्यों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। साथ ही साथ वार्ड में निवासरत गरीबो को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण,सड़क,नाली पानी,सामाजिक भवन,हेंड पम्प,पाईप लाईन में पानी के विस्तार के लिये नया बोर खनन,बिजली पोल आदि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भेंट मुलाकात करने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा उर्वशी पालेकर, गुंजा रजक संगठन वार्ड अध्यक्ष, चित्ररेखा रजक सचिव,इद्राणी रजक उपाध्यक्ष,सेवती रजक उपाध्यक्ष, सफीना भास्कर,पिंकी रजक, संजय समुद्रे अध्यक्ष डूमार समाज, सुनील बाघमारे सचिव डूमार समाज,कलिंदरी जायसवाल,मैती यादव,सोंकुँवर धनुहार,राम प्रसाद साहू,नारायण पड़वार,दीनू पाल,सरिता श्रीवास,मीना धुरू,राजकुमारी धनुहार,राजकमल मरावी,सुरेश कुमार बैगा,फागुन राम बैगा,नरेश कुमार बैगा आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।