January 23, 2023
छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी अधिकारी महासंघ की बैठक में पदोन्नति वेतनमान ,क्रमोन्नति पर हुई चर्चा
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी अधिकारी महासंघ की संभागीय बैठक आज होटल रिगल बिलासपुर में तिलक सोरी वित्त नियंत्रक एवं संरक्षक कमल वर्मा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक एवं संरक्षक जी.एल. भारद्वाज प्रांत अध्यक्ष पी एल सहारा कार्यकारी अध्यक्ष अनिल मालेकर प्रांतीय महासचिव पूषण साहु वरिष्ठ उपाध्यक्ष , आर के पटेल संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग, एवं संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में प्रमुख रूप से सदस्यता बढ़ाने, महिला प्रकोष्ठ का गठन, प्रांतीय सम्मेलन आयोजन के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों के पदोन्नति समय मान वेतनमान ,क्रमोन्नति ,विभागीय परीक्षा आयोजन करने संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। संघ के संरक्षक आदरणीय सोरी साहब से उक्त मुद्दों /समस्याओ पर जल्द ही निराकरण का आश्वाशन दिया गया ।
बिलासपुर संभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मांगपत्र सौपा गया । संघ के पदाधिकारियों ने उक्त मांगो पर जल्द ही वित्त विभाग के अधिकारियों से मिलकर मांगो को अवगत करा निराकरण करने की बात कही ।। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक श्री कमल वर्मा ने भी विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के समस्याओं को शासन स्तर पर निराकरण करने हेतु प्रयास करने का आश्वासन गया । बिलासपुर महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने संक्षिप्त रूप से अपनी अपनी बात रखी | श्री राजेंद्र कुमार पटेल, संयुक्त संचालक बिलासपुर ने संभाग से संबंधित समस्या और उपलब्धि में प्रकाश डाला | कार्यक्रम के अंत में श्री दिनेश निर्मलकर ने आगंतुकों एवम सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग के लिए अधिकारी कर्मचारियों का आभार प्रदर्शन किया | सम्मेलन में श्री अलेकजेंडर कुजूर, दिनेश निर्मलकर, डी के रवि, पी आर महादेवा, जसपाल सिंह राज, बी एस मांडवी, विजय वर्मा, जितेंद्र श्रीवास, रूपेश पाठक, वी सी अग्रवाल, ताराचंद रत्नाकर, नरेंद्र राठौर, विजय कोशले, जे पी जायसवाल, प्रकाश चंद्रा, अनमोल बाजपेई, शिवचरण सिरसो, राम पांडे, अरिमर्दन मिश्रा, कौशल, ललिता वस्त्रकार, सीमा मिंज, स्मिता पांडे, ज्ञानेश्वर बरेठ, पुष्पेंद्र चंद्रा, संतोष यादव, अशोक कुर्रे, अनिल सिन्हा, द्वारिका वस्त्राकार, मोहनीश पांडे, ज्ञानू भारद्वाज, रेखा सिन्हा, गीता ठाकुर, मंजू भगत, मंजू झलके, विनोद सोनी, अवनीश नामदेव, श्रेय जैन इत्यादि उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन ताराचंद रत्नाकर एवम नरेंद्र राठौर द्वारा किया गया । उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी अधिकारी संघ बिलासपुर जिले के अध्यक्ष विजय वर्मा द्वारा दिया गया ।