August 8, 2021
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में अधिकारियों के ऊपर बरसी स्मृति त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर. जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 एवं जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास आज अधिकारियों पर आक्रोशित हो गई. उन्होंने कहा कि मटियारी से जाली मार्ग में सेलर के पास और अन्य जगह मुख्य मार्ग में घुटने तक के गड्ढे हो चुके हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. कोनी से रमतला मार्ग सेंदरी रमतला मार्ग, लच्छनपुर से अमतरा मार्ग साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को खुटाघाट से अकलतरी बामू नहर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की एवं बेलतरा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र सहित दर्जनों ग्रामों में रोज बिजली गुल हो जाती है. विद्युत समस्या को प्रमुखता से उठाया साथ ही उन्होंने पीएचई विभाग की से पूछा कि बेलतरा क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष में कितने हैंडपंप खनन किए गए हैं. श्रीमती श्रीवास अधिकारियों पर बरसती रही कि जनहित के कार्यों को वह प्रमुखता से संपन्न कराएं नहीं तो विभागीय अधिकारियों की शिकायत विभागीय मंत्री एवं प्रभारी मंत्री से किया जाएगा, विभागीय अधिकारियों ने श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास द्वारा उठाएं गए सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.